जया-करिश्मा साथ-साथ:जया बच्चन के साथ सालों बाद दिखीं करिश्मा कपूर, कभी इन्हीं की एक शर्त की वजह से टूट गई थी अभिषेक बच्चन से शादी

HomeCinema

जया-करिश्मा साथ-साथ:जया बच्चन के साथ सालों बाद दिखीं करिश्मा कपूर, कभी इन्हीं की एक शर्त की वजह से टूट गई थी अभिषेक बच्चन से शादी

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में करिश्मा और जया बच्चन साथ नजर आ रही हैं जो कभी सास-बहू बनने

शाहरुख खान कमाई में भी हैं ‘बादशाह’, पठान के लिए चार्ज कर रहे हैं इतनी फीस, रकम सुन उड़ जाएंगे होश
सुशांत सिंह राजपूत को इस कारण से लग रहा था मर्डर की आशंका | Sushant singh rajput’s suspected his homicide by mahesh Bhatt
इस वजह से 15 फिल्मों में सलमान खान का नाम रखा गया था ‘प्रेम’, बेहद दिलचस्प है किस्सा

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में करिश्मा और जया बच्चन साथ नजर आ रही हैं जो कभी सास-बहू बनने वाली थीं।

ये तस्वीर बिजनेसमैन निखिल नंदा के जन्मदिन सेलिब्रेशन की है जो कि श्वेता बच्चन नंदा के पति हैं। दिलचस्प बात ये है कि श्वेता-निखिल की शादी में ही कभी करिश्मा कपूर की अभिषेक बच्चन से नजदीकियां बढ़ी थीं।

यहां तक कि अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से पहले करिश्मा कपूर से फिक्स हो गई थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक की मां जया बच्चन और करिश्मा कपूर की मां बबीता के कारण ये शादी होते-होते टूट गई थी। आज आपको अभिषेक-करिश्मा के रिश्ते के पीछे की कहानी बताने जा रहे हैं।

अभिषेक- करिश्मा के प्यार की शुरुआत अभिषेक की बहन श्वेता की शादी के बाद हुई। शादी के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए। इसी दौरान अभिषेक को साल 2000 में अपनी डेब्यू मूवी ‘रिफ्यूजी’ मिली। कहा जाता है कि फिल्म की हीरोइन करीना कपूर सेट पर अभिषेक को जीजू कहकर बुलाती थीं। ‘रिफ्यूजी’ के बाद अभिषेक को कुछ फिल्मों का ऑफर मिला, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाई। दोनों की सगाई भी हो गई थी। सगाई के बाद मीडिया में ये रिपोर्ट आई थी कि जया नहीं चाहती कि करिश्मा शादी के बाद फिल्मों में काम करें। करिश्मा को ये शर्त मंजूर नहीं थी।