दिल तो हैप्पी है जी’ फेम सेजल शर्मा ने की आत्महत्या, निजी कारणों से थीं परेशान

HomeNews

दिल तो हैप्पी है जी’ फेम सेजल शर्मा ने की आत्महत्या, निजी कारणों से थीं परेशान

दिल तो हैप्पी है जी' फेम सेजल शर्मा ने की आत्महत्या, निजी कारणों से थीं परेशान आजकल हर किसी की जिंदगी में इतनी परेशानियां है कि वह इंसान किसी भी हद त

“मैं वापस आऊंगा, पुनर्जन्म लेकर तुम्हारी कोख से पैदा होंगा” राखी सावंत का दावा-सपने में आए सुशांत Rakhi Sawant dream Sushant Singh Rajput says he’ll got here rebirth
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके हमशक्ल ने चौंकाया Sushant singh rajput duplicate video goes viral, Followers react on it
सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक पर प्रतिबंध की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट ने मेकर्स को भेजा नोटिस

दिल तो हैप्पी है जी’ फेम सेजल शर्मा ने की आत्महत्या, निजी कारणों से थीं परेशान

आजकल हर किसी की जिंदगी में इतनी परेशानियां है कि वह इंसान किसी भी हद तक गुजर जाता है। लेकिन इस बार टीवी सीरियल एक्ट्रेसेस ने अपनी जिंदगी की परेशियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में काम कर चुकी सेजल शर्मा ने अपने जीवन को समाप्त कर लिया।

फांसी लगा कर दी जान

खबरों अनुसार सेजल ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड किया है। बातें यह भी सामने आई है कि वह कुछ समय से पर्सनल लाइफ में काफी परेशान चल रही थी जिसके चलते उन्होंने मौत को गले लगा लिया। उनके साथ काम कर चुकी डोनल बिष्ट ने सेजल शर्मा की मौत की पुष्टि की उन्होंने कहा कि  “हालांकि सेजल ने‌ लीप के पहले शो में काम किया था और मैंने लीप के बाद शो को ज्वाइन किया था। ऐसे में मुझे उनके साथ काम करने का मौका तो नहीं मिला, मगर शो के को-एक्टर उनके बारे में काफी बातें किया करते थे। ऐसे में मैंने उनके बारे में काफी सुन रखा था। भले ही मैंने उनके साथ काम न किया हो, मगर फिर भी सीरियल के तमाम लोग मेरे लिए एक परिवार की तरह ही थे। उनका इस तरह अपनी जिंदगी को खत्म कर लेना काफी दुखद है।”

दोस्तों को भी नहीं हुआ यकिन

सेजल के इस कदम के बाद टीवी शो में भाई का रोल करने वाले अंश बागरी ने कहा कि “हमने सीरियल में 9 महीने तक साथ में काम किया था। जब मुझे सुबह-सुबह उनके एक दोस्त का फोन आया, तो मुझे उनकी मौत पर यकीन नहीं आया। मुझे लगा कि खुद सेजल ने फोन करवाकर मेरे साथ कोई प्रैंक खेला है ताकि इस खबर को सुनने के बाद वो मेरा रिएक्शन जान सके।”

स्टार्स के साथ कर चुकी थीं काम

सेजल ने आमिर खान, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ एड में काम किया है. इसके साथ ही सेजल ने ‘आजाद परिंदे’ नाम की वेब सीरीज में भी काम किया था.

-शाम्भवी मिश्रा

Bollywood Films पूरे हो गए 20 साल