29 November जानिए आने वाले शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों के नाम

HomeCinema

29 November जानिए आने वाले शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों के नाम

29 November नवंबर के शुरु होते ही दो बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी थी जिसके बाद एक बाद एक कई फिल्में इस महीने रिलीज हुई। इस महीने आगे भी कई बड़ी फिल्में रि

अरसे बाद कैमरे के सामने जमकर थिरके मिथुन चक्रवर्ती,
जब अमिताभ बच्चन संग वो सीन शूट कर खूब रोई थीं स्मिता पाटिल, इस बात का था पछतावा
सलमान खान की अभिनेत्री का बाथटब में दिखा बोल्ड अवतार, जरीन खान ने बताई अपनी सुपरपावर

29 November नवंबर के शुरु होते ही दो बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी थी जिसके बाद एक बाद एक कई फिल्में इस महीने रिलीज हुई। इस महीने आगे भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। महीने के पहले शुक्रवार को डायरेक्टर अभिषेक पाठक की ‘उजड़ा चमन’ और हॉलीवुड फिल्म टर्मिनेटर: डार्क फेट रिलीज हुई थी। लेकिन अब आने वाली 29 तारीख को एक बार फिर कई फिल्में पर्दे पर आपका मनोरंजन करती हुई दिखाई देगी। इस खबर में आपको 29 नवंबर को रिलीज होने वाली बाकी फिल्मों की जानकारी मिलेगी।

फिल्म- कमांडो थ्री
कमांडो 3 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित है। विद्युत जामवाल, अदा शर्मा और गुलशन देवैया अभिनीत फिल्म अंगिरा धर की बॉलीवुड शुरुआत है। फिल्म 2017 की कमांडो 2 की सीक्वल है।
रिलीज डेट- 29 नवंबर (29 November)
स्टार कास्ट- विद्युत जामवाल, अदा शर्मा, अंगिरा धर, गुलशन देवैया
डायरेक्टर- आदित्य दत्त

फिल्म- होटल मुंबई
होटल मुंबई एक अमेरिकी-ऑस्ट्रेलियाई रोमांचकारी फ़िल्म है। जिसका निर्देशन एन्थोनी मैरास ने किया है। इस फिल्म की कहानी जॉन कोली और मारस ने लिखी है। यह फ़िल्म 2009 में बने वृत्तचित्र सर्विंग मुम्बई जोकि भारत में ताजमहल पैलेस एंड टॉवर, 2008 के मुंबई हमले पर आधारित है।
रिलीज डेट- 29 नवंबर
स्टार कास्ट- देव पटेल, अनुपम खेर, विपिन शर्मा, नाजनीन बोनियादी
डायरेक्टर- एंटोनी मारास

फिल्म- दिल बेचारा
दिल बेचारा मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित युग की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह लेखक जॉन ग्रीन के 2012 के उपन्यास द फॉल्ट इन आवर स्टार्स पर आधारित है, जिसे द फॉल्ट इन आवर स्टार्स के रूप में फिल्म में भी रूपांतरित किया गया था।

रिलीज डेट- 29 नवंबर 
स्टार कास्ट- सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी
डायरेक्टर- मुकेश छाबड़ा

फिल्म-ये साली आशिकी
ये साली आशिकी चेरग रूपारेल द्वारा निर्देशित और डॉ जयंतीलाल गडा और अमरीश पुरी फिल्म्स द्वारा निर्मित एक हिंदी-रोमांटिक रोमांटिक थ्रिलर है। फिल्म के कलाकार वर्धन पुरी और शिवालेका ओबेरॉय हैं।

फिल्म- कोट
कोट एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसको संजय संकला ने डायरेक्ट किया है। संजय मिश्रा और विवान शाह इस फिल्म में मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे।

शाम्भवी मिश्रा


Saina Nehwal बहुत जल्द पर्दे पर होगी सायना नेहवाल की बायोपिक
Rajpal Yadav जानिए इनके जीवन से जुडी कुछ खास बातें