16 साल का हुआ माधुरी का छोटा बेटा, उखड़े-उखड़े दिखे रियान तो एक्ट्रेस ने लाडले के लिए कही ये बात

HomeLife Style

16 साल का हुआ माधुरी का छोटा बेटा, उखड़े-उखड़े दिखे रियान तो एक्ट्रेस ने लाडले के लिए कही ये बात

बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ यानी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का छोटा बेटा रियान 16 साल का हो गया है। माधुरी ने अपने छोटे बेटे रियान के 16वें जन्मदिन पर

11 साल की उम्र में मॉडलिंग और 16 साल की उम्र में शादी, ऐसी थी बॉलीवुड की मोना डार्लिंग यानि एक्ट्रेस Bindu की लाइफ
दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी का आरोप- ससुराल वालों ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया
किंग वाली लाइफ: प्राइवेट याट के भी मालिक हैं सलमान खान,

बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ यानी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का छोटा बेटा रियान 16 साल का हो गया है। माधुरी ने अपने छोटे बेटे रियान के 16वें जन्मदिन पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो पति श्रीराम नेने और बेटे के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में माधुरी यलो टॉप और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक गॉगल लगा रखा है। वहीं इस फोटो में रियान कुछ उखड़े-उखड़े से नजर आए। फोटो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा- तुम मेरा दिल खुशियों और गर्व से भर देते हो। तुम्हें 16 साल पूरे होने की बधाई और ढेर सारा प्यार। इसके अलावा माधुरी ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वो छोटे बेटे रियान को गोद में लिए मुस्कुरा रही हैं। वहीं बड़ा बेटा अरिन भी मां के पास है।
इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वो छोटे बेटे रियान को गोद में लिए मुस्कुरा रही हैं। वहीं बड़ा बेटा अरिन भी मां के पास खड़ा दिख रहा है। माधुरी के दोनों बेटों का बर्थडे मार्च में ही आता है।

बता दें कि माधुरी के बड़े बेटे अरिन जल्द ही 18 साल के हो जाएंगे। अरिन का जन्म भी मार्च में हुआ है। 17 साल के अरिन हूबहू अपने पापा श्रीराम नेने की कार्बन कॉपी लगते हैं। हाइट, पर्सनैलिटी के साथ ही उनके नैन-नक्श भी पापा से काफी मिलते-जुलते हैं।