‘स्वातंत्रवीर सावरकर’ का रोल करेंगे आयुष्मान खुराना,

HomeCinema

‘स्वातंत्रवीर सावरकर’ का रोल करेंगे आयुष्मान खुराना,

36 साल के हो चुके हिंदी सिनेमा के दो अभिनेताओं राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना के कंधों पर दो अलग अलग बंदूकें इन दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के म

जया-करिश्मा साथ-साथ:जया बच्चन के साथ सालों बाद दिखीं करिश्मा कपूर, कभी इन्हीं की एक शर्त की वजह से टूट गई थी अभिषेक बच्चन से शादी
Inside Edge-2(Part 2) Trailer Vivek oberoi को देखने को एक्साइटेड हैं तो जानिए
कंगना रनौत को सुलतान छोड़ने पर मिली धमकी, सुशांत के साथ भी यही हुआ | Yashraj Movies threatened Sushant Singh Rajput and Kangana Ranaut

36 साल के हो चुके हिंदी सिनेमा के दो अभिनेताओं राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना के कंधों पर दो अलग अलग बंदूकें इन दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मित्र रहे निर्माता संदीप सिंह ने रख दी हैं। दोनों अभिनेताओं का नाम संदीप सिंह की अगली फिल्म ‘स्वातंत्रवीर सावरकर’ के लिए गुरुवार की सुबह मुंबई में उछला और राजकुमार व आयुष्मान दोनों की मानें इनमें से किसी को फिलहाल ये फिल्म करने में दिलचस्पी नहीं है।

राजकुमार राव का करियर इन दिनों नई रफ्तार में हैं। साल 2019 में फ्लॉप की हैट्रिक लगाने के बाद राजकुमार राव के लिए बीता साल बहुत बढ़िया रहा। पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्मों ‘लूडो’ और ‘छलांग’ ने लोगों के दिल जीत लिए। इस साल की शुरूआत भी उनकी बढ़िया रही है। फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ ने उनको अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में बड़ा नाम दिलाया तो वहीं फिल्म ‘रुही’ में उनके अभिनय ने लोगों को सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ की याद दिला दी। राजकुमार राव ने आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म ‘बधाई हो’ का सीक्वेल ‘बधाई दो’ झटक कर भी अपनी लाइन लंबी की है। उनके पास इसके अलावा एक और फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ भी है।

वहीं आयुष्मान खुराना के लिए फिल्मों को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का चलन उतना अच्छा नहीं रहा। उनकी अमिताभ बच्चन के साथ आई फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ बीते साल प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म तो बनी लेकिन फिल्म देखने के बाद आयुष्मान खुराना से उतने लोग खुश नजर नहीं आए जितने कि उनकी फिल्में ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ आदि देखकर नजर आए थे। आयुष्मान खुराना पिछले चार पांच साल से काफी संभलकर काम कर रहे हैं। और, इसका फायदा भी उन्हें मिलता दिख रहा है, ऐसे में वह ‘स्वातंत्रवीर सावरकर’ की फिल्म करेंगे भी, इसमें संदेह है।

फिल्म ‘स्वातंत्रवीर सावरकर’ में लीड रोल आयुष्मान के करने को लेकर गुरुवार को उड़ी खबर की जब पड़ताल की गई तो आयुष्मान के करीबी इंडस्ट्री ने बताया कि आयुष्मान की आदत ही नहीं है किसी अधपकी बात को सार्वजनिक करने की। और, न ही वह अपने किसी निर्माता को फिल्म की शूटिंग शुरू होने तक इसके बारे में कुछ सार्वजनिक करने को कहते हैं। आयुष्मान खुराना काम भी ऐसे लोगों के साथ ही करते हैं जिनकी सामाजिक छवि साफ सुथरी हो और जिनके साथ काम करने से उनकी अपनी ब्रांडिंग को नुकसान न हो।

वहीं, राजकुमार राव से भी इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की गई। उनके करीबी बताते हैं कि राजकुमार राव पहले ही एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की बायोपिक कर चुके हैं। एकता कपूर की इस सीरीज में राजकुमार के अभिनय की दुनिया भर में तारीफ भी हो चुकी है, ऐसे में वह अब एक और स्वतंत्रता सेनानी की बायोपिक में काम करेंगे, ऐसा सोचना भी ठीक नहीं है।