HomeCinemaNews

सोनाक्षी सिन्हा ने Twitter को कहा अलविदा

[ad_1] पुनः संशोधित

सोनाक्षी सिन्हा के बाद इन स्टार्स ने भी कहा ट्विटर को अलविदा
Sonakshi Sinha replies to trolls day after quitting Twitter: ‘I’ve taken away that entry you needed to me’ – bollywood
Sonakshi Sinha deactivates Twitter account: ‘Aag lage basti mein, essential apni masti mein’ – bollywood

[ad_1]







पुनः संशोधित शनिवार, 20 जून 2020 (23:41 IST)




मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने नकारात्मकता से दूर रहने और मानसिक स्वास्थ्य की हिफाजत के लिए शनिवार को अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया। सिन्हा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी।


उन्होंने लिखा कि अपने मानसिक स्वास्थ्य को बचाने के लिए पहला कदम नकारात्मकता से दूरी बनाना है। आजकल ट्विटर के जरिए यह नकारात्मकता फैलाई जा रही है। चलो, मैं अपना अकाउंट निष्क्रिय कर रही हूं, अलविदा।’ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट सेक्शन को भी निष्क्रिय कर दिया है।


इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्मकार शशांक खैतान ने भी ट्विटर को अलविदा कहते हुए इसे नफरत और नकारात्मकता फैलाने का अड्डा करार दिया था।


इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत के मद्देनजर भाई-भतीजावाद के आरोप झेल रहे फिल्मकार करण जौहर ट्विटर पर फिल्म जगत के अधिकतर लोगों को अनफॉलो कर चुके हैं। (भाषा)

.

[ad_2]