दिल तो हैप्पी है जी’ फेम सेजल शर्मा ने की आत्महत्या, निजी कारणों से थीं परेशान

HomeNews

दिल तो हैप्पी है जी’ फेम सेजल शर्मा ने की आत्महत्या, निजी कारणों से थीं परेशान

दिल तो हैप्पी है जी' फेम सेजल शर्मा ने की आत्महत्या, निजी कारणों से थीं परेशान आजकल हर किसी की जिंदगी में इतनी परेशानियां है कि वह इंसान किसी भी हद त

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी | Salman Khan appeals his followers to face with Sushant Singh Rajput’s followers and to not curse
ट्विंकल खन्ना ने समझाया प्यार का मतलब Twinkle khanna shared an superior image with Akshay kumar
इरफान खान को याद कर फिर भावुक हुईं पत्नी सुतापा Irrfan khan’s spouse Sutapa sikdar ask an query to late Actor

दिल तो हैप्पी है जी’ फेम सेजल शर्मा ने की आत्महत्या, निजी कारणों से थीं परेशान

आजकल हर किसी की जिंदगी में इतनी परेशानियां है कि वह इंसान किसी भी हद तक गुजर जाता है। लेकिन इस बार टीवी सीरियल एक्ट्रेसेस ने अपनी जिंदगी की परेशियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में काम कर चुकी सेजल शर्मा ने अपने जीवन को समाप्त कर लिया।

फांसी लगा कर दी जान

खबरों अनुसार सेजल ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड किया है। बातें यह भी सामने आई है कि वह कुछ समय से पर्सनल लाइफ में काफी परेशान चल रही थी जिसके चलते उन्होंने मौत को गले लगा लिया। उनके साथ काम कर चुकी डोनल बिष्ट ने सेजल शर्मा की मौत की पुष्टि की उन्होंने कहा कि  “हालांकि सेजल ने‌ लीप के पहले शो में काम किया था और मैंने लीप के बाद शो को ज्वाइन किया था। ऐसे में मुझे उनके साथ काम करने का मौका तो नहीं मिला, मगर शो के को-एक्टर उनके बारे में काफी बातें किया करते थे। ऐसे में मैंने उनके बारे में काफी सुन रखा था। भले ही मैंने उनके साथ काम न किया हो, मगर फिर भी सीरियल के तमाम लोग मेरे लिए एक परिवार की तरह ही थे। उनका इस तरह अपनी जिंदगी को खत्म कर लेना काफी दुखद है।”

दोस्तों को भी नहीं हुआ यकिन

सेजल के इस कदम के बाद टीवी शो में भाई का रोल करने वाले अंश बागरी ने कहा कि “हमने सीरियल में 9 महीने तक साथ में काम किया था। जब मुझे सुबह-सुबह उनके एक दोस्त का फोन आया, तो मुझे उनकी मौत पर यकीन नहीं आया। मुझे लगा कि खुद सेजल ने फोन करवाकर मेरे साथ कोई प्रैंक खेला है ताकि इस खबर को सुनने के बाद वो मेरा रिएक्शन जान सके।”

स्टार्स के साथ कर चुकी थीं काम

सेजल ने आमिर खान, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ एड में काम किया है. इसके साथ ही सेजल ने ‘आजाद परिंदे’ नाम की वेब सीरीज में भी काम किया था.

-शाम्भवी मिश्रा

Bollywood Films पूरे हो गए 20 साल