HomeCinemaNews

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस नाराज, करीना कपूर ने सारा को कहा था पहले हीरो से डेट मत करना

[ad_1] पुनः संशोधित शनिवार, 20 जून 2020 (11

Sushant Singh Rajput was troubled whereas taking pictures Kedarnath, felt all of the love was going to Sara Ali Khan, says Abhishek Kapoor – bollywood
सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत को माना था अपना कोच, थ्रोबैक वीडियो वायरल
अभिषेक कपूर का खुलासा, फिल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज के बाद से खोए-खोए रहते थे सुशांत सिंह राजपूत

[ad_1]







पुनः संशोधित शनिवार, 20 जून 2020 (11:33 IST)


की मौत के बाद उनके पुराने वीडियो, उनके बारे में क्या कहा और लिखा गया, ये सब बातें सामने आ रही हैं।

ऐसा ही एक पुराना वीडियो का वायरल हो रहा है। इस वी‍डियो में करीना की खास सहेली अमृता अरोरा लडक ने करीना से पूछा कि वे को डेटिंग के बारे में क्या सलाह देना चाहेंगी?

करीना ने इस पर तपाक से कहा कि कभी भी अपने पहले हीरो को डेट मत करना। यह मैंने कह दिया है।

गौरतलब है कि सारा अली खान के पहले हीरो सुशांत सिंह राजपूत थे। सारा ने ‘केदारनाथ’ फिल्म के जरिये डेब्यू किया था।

की शूटिंग के दौरान सारा और सुशांत सिंह राजपूत की नजदीकियों की काफी खबरें आई थीं, लेकिन बाद में दोनों की राह जुदा हो गई।

बहरहाल, करीना के इस वीडियो से सुशांत के फैंस बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि आखिर सुशांत के प्रति करीना के मन में इतनी नफरत क्यों?

हालांकि यह वीडियो उस समय का है जब सारा ने में अपनी शुरुआत नहीं की थी इसलिए करीना भी नहीं जानती थीं कि सारा के पहले हीरो सुशांत होंगे।

सुशांत के साइकैट्रिस्ट डा. केरसी चावला के अनुसार एक स्टार किड के साथ भी सुशांत का रिश्ता जुड़ा। लेकिन स्टार किड की मां को सुशांत पसंद नहीं थे इसलिए यह रिश्ता टूट गया।

यह स्टारकिड कौन है, यह कहने की आवश्यकता नहीं है।

.

[ad_2]