शाहरुख की ‘कल हो ना हो’ की चाइल्ड आर्टिस्ट जिया यानी झनक शुक्ला की बदल चुकी है लाइफ, आर्कियॉलजिस्ट का कर रही हैं काम

HomeCinema

शाहरुख की ‘कल हो ना हो’ की चाइल्ड आर्टिस्ट जिया यानी झनक शुक्ला की बदल चुकी है लाइफ, आर्कियॉलजिस्ट का कर रही हैं काम

शाहरुख़ खान की फिल्म 'कल हो ना हो' की छोटी सी जिया का किरदार निभाने वाली झनक शुक्ला अब आर्कियॉलजिस्ट बन चुकी हैं: child artist Jhanak Shukla From Shah

“केदारनाथ के बाद सुशांत ने 50 मोबाइल नंबर बदले थे, डेढ़ साल तक हमारी बात नहीं हुई” Abhishek Kapoor on Sushant Singh Rajput suicide he change after Kedarnath for Discredit The Outsiders
एक दिन में 20 सिगरेट, घटाया 14 किलो वजन, ऐसे ‘कबीर सिंह’ बने शाहिद कपूर
अपने बेटे की गर्लफ्रैंड के साथ जबर्दस्त किसिंग सीन कर बैठे थे धर्मेंद्र, फ़िर ऐसा था सनी का रिएक्शन

शाहरुख़ खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ की छोटी सी जिया का किरदार निभाने वाली झनक शुक्ला अब आर्कियॉलजिस्ट बन चुकी हैं: child artist Jhanak Shukla From Shah Rukh Khan Kal Ho Naa Ho now she in An archaeologist

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की हिट फिल्म ‘कल हो ना हो’ की चाइल्ड आर्ट‍िस्ट झनक शुक्ला अब ग्लैमर की दुनिया से बेहद दूर हो चुकी हैं। झनक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बता रही हैं कि शाहरुख खान की इस फिल्म के लिए दिया उनका ऑडिशन एकदम घटिया था। झनक अब आर्कियॉलजिस्ट वाली जिंदगी को इंजॉय कर रही हैं।