HomeCinemaNews

बॉलीवुड ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ मनाया फादर्स डे | Bollywood stars have a good time fathers day 2020 with stunning footage

[ad_1] सबसे नन्हें स्टार शुरू करते हैं बॉलीवुड के सबसे नन्हें स्टार तैमूर अली खान के साथ। तैमूर अली खान के साथ सैफ अली खान की ये तस्वीर शेयर करते

भारतीय बॉक्सिंग के बाप के करदार में नजर आये सूरज पंचोली जानिए कौन थे हवा सिंह
पति Virat Kohli से कपड़े उधार मांगकर पहनती हैं Anushka Sharma, बताया कैसा होता है उनका रिएक्शन
अजय देवगन ने पापा के साथ शेयर की पहली फिल्म की तस्वीर | Ajay devgn shares a nonetheless from pool aur kaante with dad Veeru Devgan

[ad_1]

सबसे नन्हें स्टार

सबसे नन्हें स्टार

शुरू करते हैं बॉलीवुड के सबसे नन्हें स्टार तैमूर अली खान के साथ। तैमूर अली खान के साथ सैफ अली खान की ये तस्वीर शेयर करते हुए करीना कपूर ने वादा किया कि तैमूर का ध्यान उनके पापा हमेशा देंगे।

इनाया खेमू

इनाया खेमू

सोहा अली खान ने इनाया और कुणाल खेमू की ये बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की और लिखा – ये दोनों साथ में शैतानी कम और काम ज़्यादा करते हैं।

नवाब पटौदी

नवाब पटौदी

सोहा ने अपनी और अपने अब्बा नवाब पटौदी की ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अब्बा मैं आपको हर रोज़ मिस करती हूं।

वियान - समीषा

वियान – समीषा

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने वियान और समीषा की ये तस्वीर शेयर करते हुए अपना फादर्स डे पोस्ट लिखा।

सोनू सूद

सोनू सूद

सोनू सूद ने अपने पिता की इस तस्वीर के साथ अपना फादर्स डे मनाया।

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ने शक्ति कपूर के साथ अपनी इस तस्वीर के साथ शक्ति कपूर को फादर्स डे विश किया।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने अपनी और पिता हरिवंश राय बच्चन की एक जैसी तस्वीर शेयर करते हुए अपने पिता को याद किया।

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने अपने पिता की इस तस्वीर के साथ उनकी कही हुई ज़रूरी बातें याद की। अनुष्का ने लिखा कि मैं बहुत लकी हूं कि मेरे जैसी लड़की को आपके जैसे पिता नसीब हुए।

करीना कपूर

करीना कपूर

करीना कपूर ने बबीता और रणधीर कपूर की ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा मेरे सारे फेवरिट लोग एक ही तस्वीर में।

सोनम कपूर

सोनम कपूर

सोनम कपूर ने अपनी और रिया के साथ अनिल कपूर की ये तस्वीर शेयर की। सोनम ने लिखा कि मैं नसीब वाली हूं कि मेरे पिता ने मुझे वो सारी चीज़ें सिखाई जो कि इस दुनिया में जीने के लिए बहुत ज़रूरी है।

ससुर को भी किया विश

ससुर को भी किया विश

सोनम कपूर ने साथ में अपने ससुर को भी फादर्स डे विश करते हुए लिखा कि मैं एक ऐसे परिवार में ब्याह कर गई हूं जहां मेरे ससुर मेरे पिता की तरह मेरा ख्याल रखते हैं।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने महेश भट्ट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – मेरे पिता, मेरे दोस्त, वो इंसान जो मज़बूती से मेरे साथ खड़े रहते हैं। मैं समझ नहीं पाती कि एक इंसान इतने किरदार कैसे निभा लेता है।

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित ने अपनी तस्वीर अपने पापा के साथ डाली और बेटों आरिन और रियान की राम के साथ तस्वीर डालते हुए लिखा कि ये देख कर अच्छा लगता है कि मेरे बेटे अपने पापा के साथ उतना ही मज़बूत बॉन्ड शेयर करते हैं जितना कि मैं अपने पिता के साथ।

[ad_2]

Source link