HomeCinemaNews

नागिन four के फाइनल एपिसोड की शूटिंग करेंगी रश्मि देसाई!

[ad_1] पुनः संशोधित बुधवार, 24 जून 2020 (06

जाह्नवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ को रिलीज के पहले ही 40 करोड़ का फायदा
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस नाराज, करीना कपूर ने सारा को कहा था पहले हीरो से डेट मत करना
क्या सुशांत सिंह राजपूत के गम में उनके कुत्ते ने भी दम तोड़ा? जानिए क्या है सच्चाई

[ad_1]







पुनः संशोधित बुधवार, 24 जून 2020 (06:39 IST)


कोरोना वायरस के चलते शूटिंग बंद हुई और इसका बड़ा असर टीवी इंडस्ट्री पर हुआ। कई शोज़ और टीवी सीरियल्स बीच में ही बंद हुए। लोकप्रिय धारावाहिक पर असर हुआ जिसमें निआ शर्मा लीड रोल निभा रही थीं।

यह खबर पहले ही आ चुकी है कि नागिन four को बंद करने का फैसला किया गया है। जैसे ही शूटिंग शुरू होगी का काम शुरू होगा। इसमें नागिन four की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा।
खबर है कि नागिन four का फाइनल एपिसोड दिखाया जाएगा जिसमें नजर आएंगी। वे इसमें शलाखा का किरदार निभा रही हैं।

सूत्रों के अनुसार शो की शूटिंग 26 जून को होना तय हुई है। इसके लिए परमिशन ली जा रही है और सभी गाइडलाइंस का पालन भी होगा।

नागिन four का फाइनल एपिसोड के पीछे मकसद यह है कि दर्शकों की कंटीन्यूटि ना टूटे और वे सीज़न 5 के लिए तैयार रहें।

.

[ad_2]