अक्षय की पांच फिल्में रिलीज की कतार में, दो निर्माणाधीन, और अब शुरू हुई यामी संग ये फिल्म

HomeCinema

अक्षय की पांच फिल्में रिलीज की कतार में, दो निर्माणाधीन, और अब शुरू हुई यामी संग ये फिल्म

साल 2019 में चार फिल्मों में लीड रोल और एक फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस करने के बाद बीता साल अक्षय कुमार का कुछ अच्छा नहीं गया। उनकी फिल्म ‘लक्ष्मी’ का ज

दबंग 3 का गाना आया सभी के सामने ,मुन्ना बदनाम हुआ में नए अंदाज में दिखे सलमान
Dhamaka: नेटफ्लिक्स ने इतने करोड़ में खरीदे कार्तिक आर्यन की ‘धमाका’ के राइट्स
कार्तिक आर्यन को कोरोना के बाद से दिखने लगा है सब उल्टा, फैंस हुए परेशान

साल 2019 में चार फिल्मों में लीड रोल और एक फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस करने के बाद बीता साल अक्षय कुमार का कुछ अच्छा नहीं गया। उनकी फिल्म ‘लक्ष्मी’ का जो हाल ओटीटी पर साल 2020 में हुआ उसके चक्कर में ओटीटी वाले अब उनकी नई फिल्मों को हाथ लगाने से पहले सौ बार सोच लेना चाहते हैं। इसी चक्कर में उनकी फिल्म ‘बेलबॉटम’ की रिलीज डेट नहीं घोषित हो रही है। लेकिन, अक्षय कुमार की फिल्म एक्सप्रेस अपनी अलग रफ्तार में दौड़ी जा रही है। रिलीज की राह तक रही पांच पूरी हो चुकी फिल्मों और दो निर्माणाधीन फिल्मों के बाद उनकी आठवीं फिल्म पर सोमवार को काम शुरू हो गया। अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’ को लेकर पिछले साल से ही हल्ला जारी है। निर्माता वाशू भगनानी और जैकी भगनानी ने अपनी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ ओटीटी को बेच फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग ब्रिटेन में पूरी की। लौट के सब लोग घर को आए तो यहां सिनेमाघर मार्च से ही बंद पड़े हैं। फिल्म की रिलीज डेट गड़बड़ाई तो इसे ओटीटी को बेच देने की बातें शुरू हुई। जैकी भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ने इस पर एक बयान जारी कर दिया कि फिल्म ‘बेलबॉटम’ को लेकर उनके सिवा कोई दूसरा बात नहीं करेगा। उस बात के बाद से इस फिल्म पर बात ही बंद है। हां, इस बीच जैकी भगनानी को लेकर मुंबई में बातें उस केस की शुरू हो चुकी हैं, जिसमें एक मॉडल ने उन पर अशिष्ट व्यहार के आरोप लगाए हैं।

अक्षय कुमार की एक और फिल्म ‘पृथ्वीराज’ पर भी विवाद शुरू हो रहे हैं। करणी सेना और कुछ दूसरे संगठनों ने फिल्म का नाम सम्माजनक रखने की मांग की है। इन लोगों का कहना है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान को सिर्फ ‘पृथ्वीराज’ कहकर बुलाना इस वीर योद्धा का अपमान है। इस बारे में मुंबई पुलिस के पास लगातार शिकायतें पहुंचती रही हैं।अक्षय कुमार का रुख अभी तक इस बारे में साफ नहीं हुआ है कि वह अपने निर्माता, निर्देशक से इस बारे में कोई बात करेंगे या नहीं। फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है और यशराज फिल्म्स की परंपरा इस तरह के विवादों से दूर ही रहने की है। यशराज ने अपने 50 साल के इतिहास में ये पहली इतिहास आधारित फिल्म बनाई है।

रिलायंस एंटरटेनमेंट ने भी अक्षय कुमार की डेढ़ साल पहले पूरी हो चुकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए कुछ ओटीटी से बात की है, लेकिन फिल्म को लेकर जितनी रकम इसके निर्माता ओटीटी से मिलने की आस लगाए थे, वह रकम अब मिलती नहीं दिख रही। नेटफ्लिक्स के मुंबई कार्यालय से सृष्टि बहल की छुट्टी हो जाने से भी इस बातचीत को तगड़ा झटका लगा है। हिंदी सिनेमा के कुछ निर्माताओं के नेटफ्लिक्स के कुछ अधिकारियों से साठगांठ कर अपना बरसों से डिब्बों में पड़ा कंटेट लॉकडाउन के दौरान बेच देने का मामला नेटफ्लिक्स में काफी चर्चित रहा है। सूत्र बताते हैं कि नेटफ्लिक्स के भारतीय कार्यालय से हाल के महीनों में आधा दर्जन से ऊपर वरिष्ठ लोगों की छुट्टी हो चुकी है।

अक्षय कुमार की दो और फिल्में ‘अतरंगी रे’ और ‘बच्चन पांडे’ भी पूरी हो चुकी हैं। पहली फिल्म में वह जादूगर के रोल में दिखने वाले हैं और दूसरी फिल्म में उत्तर भारत के एक ऐसे डॉन के रोल में होंगे जो अपने जीवन पर फिल्म बनाने के ख्वाब देख रहा है। इन पांच फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार को ‘रक्षाबंधन’ और ‘रामसेतु’ नामक फिल्में मुंबई में शूटिंग शुरू होते ही शुरू करनी है। ‘रामसेतु’ में दक्षिण भारत के भी एक नामी चेहरे को लेने की बात चल रही है ताकि इसे अखिल भारतीय लुक दिया जा सके।

सोमवार को अक्षय कुमार की एक और फिल्म पर काम शुरू होने की खबर आई है। ये फिल्म 10 साल पहले रिलीज हुई निर्देशक उमेश शुक्ला की फिल्म ‘ओह माई गॉड’ की सीक्वेल के तौर पर बनने जा रही हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी को उसी रोल के लिए साइन किया गया है जो रोल पहली फिल्म में परेश रावल ने किया था। फिल्म में अक्षय कुमार की हीरोइन होंगी यामी गौतम, जिनकी शादी हाल ही में निर्देशक आदित्य धर से हुई है।