हार्दिक पाण्डेय से सगाई होते ही नताशा ने किया ऐसा काम

HomeNews

हार्दिक पाण्डेय से सगाई होते ही नताशा ने किया ऐसा काम

हार्दिक पाण्डेय से सगाई होते ही नताशा ने किया ऐसा काम जाने माने क्रिकेटर हार्दिक पाण्डेय और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नताशा स्टेनकोविक ने अप

,सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद करीना कपूर खान का वीडियो वायरल Kareena kapoor Khan will get slammed for her point out Sushant singh rajput and Sara Ali khan Video
जूही चावला ने भारत में 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ दायर किया मुकदमा, सुनवाई आज
To cheer Sushant Singh Rajput up, Rhea Chakraborty would name director Rumi Jaffery to satisfy him: ‘Sir aapke sath khush hota hai’ – bollywood

हार्दिक पाण्डेय से सगाई होते ही नताशा ने किया ऐसा काम

जाने माने क्रिकेटर हार्दिक पाण्डेय और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नताशा स्टेनकोविक ने अपनी सगाई की घोषणा करके सबको चौका दिया। इस कपल ने कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया की उन्होंने आपस में सगाई कर ली है। इस सगाई के बाद से ही ये दोनों सेलिब्रेटीज चर्चित जोड़ियों में शामिल हो गए हैं।

आपको बता दें की नताशा ने अपनी नई तस्वीर सोशल मिडिया पर शेयर की और खास बात यह है की हाल में ही नया हेयरकट लिया है।नए हेयरकट के इस लुक में नताशा और भी खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है “फ्रेश कट” और इसे के साथ कैंची का इमोटिकॉन भी बनाया । इस तस्वीर को देखते ही हार्दिक की आँखों में दिल उतर आये उन्होंने आँखों में दिल वाला आइकन कमेंट किया।

नताशा का ये नया लुक उनके फैन्स को भी बहुत पसंद आ रहा है। इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट किया क्यूटनेस ओवरलोडड,दूसरे ने लिखा ब्यूटीफुल  वहीँ एक यूजर ने लिखा “हार्दिक को दिखाओ“।

नये साल पर दुबई में इन दोनों ने सगाई की थी सगाई के बाद हार्दिक ने सोशल मिडिया पर अपनी सगाई का एलान करते हुए लिखा था”मै तेरा तू मेरी जाने सारा हिन्दुस्तान।”