शनाया कपूर के किसिंग सीन देखकर कैसा होगा पिता संजय कपूर का रिएक्शन? महीप ने बताया

HomeCinema

शनाया कपूर के किसिंग सीन देखकर कैसा होगा पिता संजय कपूर का रिएक्शन? महीप ने बताया

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर के दो बच्चे हैं. बेटी शनाया कपूर और बेटा जहान कपूर. आजकल शनाया कपूर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. उन्होंने हाल

Upcoming Movies In March: बॉक्स ऑफिस पर हिट रहेगा मार्च, आने वाली हैं ये 4 जबरदस्त फिल्में
‘Race 3’ के बाद IMDB पर सबसे कम रेटिंग पाने वाली फिल्म बनी सलमान खान की ‘Radhe’
सुशांत सिंह राजपूत के पास three कंपनियां लेते थे इतनी फीस, आर्थिक हालात का खुलासा Sushant Singh Rajput three firms one with rhea chakraborty his charges and all monetary particulars

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर के दो बच्चे हैं. बेटी शनाया कपूर और बेटा जहान कपूर. आजकल शनाया कपूर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है. इसके साथ ही बॉलीवुड में डेब्यू करने का ऐलान भी किया है. स्टार किड ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसके साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने की बात फैन्स को बताई थी. साथ ही यह भी बताया था कि उनकी फिल्म जुलाई के महीने में रिलीज होगी. महीप कपूर ने बताया कि फिल्म में शनाया कपूर का इन्टिमेट सीन देखकर पिता संजय कपूर का आखिर कैसा रिएक्शन होगा?

महीप कपूर ने खुलासा किया. महीप कहती हैं कि संजय एक पिता होने के नाते शनाया के साथ हमेशा रहेंगे, लेकिन वह कभी उसके काम में दखलअंदाजी नहीं करेंगे. इसके साथ ही जब वह शनाया को ऑनस्क्रीन किसी को किस करते देखेंगे तो उनका रिएक्शन काफी अजीब होगा. वह अंदर से बोल रहे होंगे कि अरे यार, मैं यह क्या देख रहा हूं? जब बात उसके काम की आएगी तो वह चुप रहेंगे.

गौरतलब है कि हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘फैब्यूलस लाइव्ज ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज’ वेब सीरीज रिलीज हुई थी. इसमें संजय कपूर और शनाया कपूर के बीच की बॉन्डिंग बखूबी दिखाई गई थी. फैन्स ने भी नोटिस किया था कि दोनों पिता-बेटी के बीच काफी मजबूत बॉन्डिंग है. शनाया ने मार्च के महीने में अपने बॉलीवुड डेब्यू से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया था.

इससे पहले शनाया कपूर फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव तो रहीं, लेकिन बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर. इन्होंने कजिन बहन जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल’ में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने कैमरे के सामने नहीं, बल्कि पीछे काम किया था. फिल्म में अंगद बेदी और पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में नजर आए थे.