रामसेतु के मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुए अक्षय कुमार, जैकलीन-नुसरत संग शेयर की फोटो

HomeCinema

रामसेतु के मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुए अक्षय कुमार, जैकलीन-नुसरत संग शेयर की फोटो

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- स्पेशल फिल्म, स्पेशल शुरुआत... फिल्म रामसेतु की टीम मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुई. जर्नी शुरू हो गई. आप सभी की स्

लव आज कल : के लिए कार्तिक आर्यन ने बेले पापड़
राकेश रोशन बोले- ऋषि कपूर की थी ख्वाहिश एक फिल्म में साथ काम करें रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के ये बड़े सितारे होली के रंगों से करते हैं तौबा, रणबीर कपूर से लेकर तापसी पन्नू तक लिस्ट में हैं शामिल

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- स्पेशल फिल्म, स्पेशल शुरुआत… फिल्म रामसेतु की टीम मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुई. जर्नी शुरू हो गई. आप सभी की स्पेशल विशेज की जरुरत. फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के तहत किया जाएगा.

एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म रामसेतु को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अक्षय 18 मार्च यानी आज फिल्म की शूटिंग के लिए अयोध्या निकल गए हैं. इस फिल्म में अक्षय के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी लीड रोल में हैं. फिल्म का मुहूर्त शूट अयोध्या में हो रहा है. अक्षय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- स्पेशल फिल्म, स्पेशल शुरुआत… फिल्म रामसेतु की टीम मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुई. जर्नी शुरू हो गई. आप सभी की स्पेशल विशेज की जरुरत. फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के तहत किया जाएगा. अभिषेक शर्मा फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.