बॉलीवुड की ये ग्लैमरस गर्ल एथलीट के किरदार को निभाते हुए जल्द आएंगी नज़र

HomeCinema

बॉलीवुड की ये ग्लैमरस गर्ल एथलीट के किरदार को निभाते हुए जल्द आएंगी नज़र

आने वाले समय में बॉलीवुड की ये ग्लैमरस गर्ल दर्शकों को एक नए रुप में दिखने वाली हैं. कई महिला एथलीट्स और उनके स्ट्रगल पर आधारित फिल्में देखने को मिलें

Bajrangi Bhaijaan 2 : फिर से बजरंगी भाईजान बनने के लिए उत्साहित हैं सलमान खान, चल रही है सीक्वल की तैयारी!
अगर देवानंद से शादी की तो देश में दंगे हो जाएंगे’, इस वजह से अधूरा रह गया सुरैया का प्यार
इमरान हाशमी का एंट्री सीन धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स खर्च करेंगे 10 करोड़ रुपए, सलमान-कटरीना ने यशराज स्टूडियो में शुरू की शूटिंग

आने वाले समय में बॉलीवुड की ये ग्लैमरस गर्ल दर्शकों को एक नए रुप में दिखने वाली हैं. कई महिला एथलीट्स और उनके स्ट्रगल पर आधारित फिल्में देखने को मिलेंगी.

साल 2001 में आई फिल्म लगान अभी भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी और यादगार फिल्मों में से एक है. दर्शक अभी भी ऐसी फिल्मों को देखने के लिए इंतजार करते हैं. बॉलीवुड में अलग-अलग खेलों को लेकर कई फिल्में बनी हैं जिसमें भाग मिल्खा भाग (2013) और मैरी कॉम (2014) से लेकर दंगल (2016) तक शामिल है. इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आने वाले वक्त में कौन कौन सी एक्ट्रेस एथलीट के किरदार को निभाते हुए नज़र आएंगी.