आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ शेयर की बेहद शानदार तस्वीर, बताया ‘मैजिकल ब्वॉय’

HomeCinema

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ शेयर की बेहद शानदार तस्वीर, बताया ‘मैजिकल ब्वॉय’

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर के साथ हैं. आलिया ने इ

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सदमे में है उनका पालतू कुत्ता, वीडियो वायरल | Sushant Singh Rajput’s pet canine devastated, heartbroken with actor’s demise, video viral
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सदमे में है उनका पालतू कुत्ता, वीडियो वायरल | Sushant Singh Rajput’s pet canine devastated, heartbroken with actor’s demise, video viral
सलमान खान की अभिनेत्री का बाथटब में दिखा बोल्ड अवतार, जरीन खान ने बताई अपनी सुपरपावर

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर के साथ हैं. आलिया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अयान और रणबीर को ‘मैजिकल ब्वॉयज’ बताया है.-

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर की है. इस तस्वीर में उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और एक्टर रणबीर कपूर भी हैं. इन दोनों तस्वीरों में ये तीनों लोग अलग-अलग पोज दे रहे हैं. तीनों के बैकग्राउंड में देवी काली की बड़ी सी मूर्ति है.

पहली तस्वीर में तीनों ने अपना बैक पोज दिया है. तीनों मां काली तरफ सिर उठा कर खड़े हैं. आलिया और अयान के हाथ में कुछ पैपर्स दिख रहे हैं. ये शायद फिल्म की स्क्रिप्ट हो सकती है. जबकि रणबीर के हाथ आगे की तरफ हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में कैमरा के तरफ देखते हुए पोज दे रहे हैं. इसमें तीनों एक चेयर पर बैठे हैं. आलिया और अयान की चेहरे पर एक बड़ी हंसी देखी जा सकती है.