अरुणिता का गाना सुनकर जावेद अख्तर को आई इस गायिका की याद, बोले- आपकी सिंगिंग.

HomeTelevision

अरुणिता का गाना सुनकर जावेद अख्तर को आई इस गायिका की याद, बोले- आपकी सिंगिंग.

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में हर वीकेंड के एपिसोड में कोई न कोई खास मेहमान जरूर आता है। बीते सप्ताह लेजेंडरी म्यूजिक डायरेक्टर आनंद जी शो मे

Shweta Tiwari के आरोपों पर अब पति अभिनव कोहली ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘ वो बेरहम, 2 रातों के लिए मुझे जेल में डाला
पटियाला बेब्स एक्टर अनिरुद्ध की कोरोना के बाद बिगड़ी तबीयत, ICU में एडमिट
Indian Idol 12: परफॉर्मेंस के बाद फिर ट्रोल हुए मोहम्मद दानिश और शनमुख प्रिया, यूजर्स ने बताया सबसे ‘बेसुरा’

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में हर वीकेंड के एपिसोड में कोई न कोई खास मेहमान जरूर आता है। बीते सप्ताह लेजेंडरी म्यूजिक डायरेक्टर आनंद जी शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए थे। तो वहीं आने वाले सप्ताह में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर बतौर मुख्य अतिथि शो का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान शो के सभी प्रतिभागी जावेद साहब के आगे अपनी खास परफॉर्मेंस पेश करेंगे। सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस वीडियो में प्रतियोगी अरुणिता गाना गाती हुई दिख रही हैं। ये गाना फिल्म ‘वीर जारा’ का तेरे लिए हम है जिए है। अरुणिता की आवाज में ये गाना सुनते हुए जावेद अख्तर और सभी जजेस उनकी परफॉर्मेंस का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके बाद जावेद साहब अरुणिता की तारीफ करते हैं और बताते हैं कि उनकी आवाज सुनकर उन्हें किस मशहूर गायिका की याद आ गई।

अरुणिता का गाना सुनकर सभी खुश हो जाते हैं और जावेद अख्तर उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं, ‘इन्होंने लता जी की याद दिला दी।’ अरुणिता के लिए ये तारीफ काफी अच्छी है और वहां बैठीं जज सोनू कक्कड़ भी खुश नजर आ रही हैं।

बीते सप्ताह भी शो काफी मजेदार रहा था। वीकेंड स्पेशल एपिसोड में बतौर गेस्ट पहुंचे आनंदजी ने राजेश खन्ना और किशोर दा से जुड़ा किस्सा सभी को सुनाया था। शो में आनंदजी ने किशोर दा से जुड़ा किस्सा बताते हुए कहा था कि उन्हें अपनी मौत का पूर्वाभास हो गया था। उन्होंने बताया था कि, ‘किशोर दा ने कहा था कि मैंने तीन गाने बना रखे हैं। मेरा अंतिम संस्कार यहां नहीं खंडवा में होगा। वो गाने ‘रोते हुए जाते हैं सब’, ‘जिंदगी तो है बेवफा’ और एक था। मुझे लगा किशोर दा बस यूं ही गप मार रहे हैं चलने दो। 15-20 दिन बाद बप्पी लहरी का गाना रिकॉर्ड हुआ उसके बाद उनका निधन हो गया। फिर हमने कहा अब क्या करना है। तब सबने कहा यहां नहीं खंडवा ले जाएंगे। किशोर दा का सेंस ऑफ ह्यूमर देखो उन्होंने कहा था सब रो रहे होंगे मक्खियां उड़ती होंगी किशोर कुमार का सिर हिल रहा होगा। रोते हुए आते हैं सब, हंसता हुआ जाएगा। उन्होंने जो सब बोला वह करके दिखाया।’

आनंदजी ने राजेश खन्ना से जुड़ा एक किस्सा भी शो में सभी को सुनाया था। उन्होंने बताया था कि, ‘राजेश खन्ना जी और मैं कई सालों तक एक ही बिल्डिंग में रहते थे। वो बहुत शांत, सुलझे हुए और स्टाइलिश व्यक्ति थे। जब भी उनसे पूछा जाता कि क्या वो एक्टर बनना चाहते हैं, तो उनका जवाब होता था कि यदि उन्हें मौका मिला, तो वो इसमें जरूर हाथ आजमाना चाहेंगे। मैंने राजेश खन्ना जी के साथ काम किया और उनकी फिल्मों के गाने भी कंपोज किए। वो बहुत अच्छे इंसान थे और अब भी मेरे दिल के करीब हैं।

इस एपिसोड में एक शॉकिंग एलिमिनेशन भी देखने को मिला जिसने कंटेस्टेंट्स को हैरान कर दिया। बता दें कि इस एपिसोड में कमाल के परफॉर्मर माने जा रहे सवाई भट्ट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। एलिमिनेशन में उनका नाम सामने आने से कंटेस्टेंट्स काफी निराश हो गए। सवाई भट्ट ने जाते जाते कहा था कि, ‘इंडियन आइडल बहुत बड़ा मंच है और आज इस मंच पर मुझे गाने का मौका मिला। लोगों का सपना होता है यहां आने का। गाना किस तरह गाया जाता है और बहुत सारी चीजें सीखने को मिली यहां पर। ये मेरा सपना है और मैं इसे जरूर पूरा करूंगा।

‘इंडियन आइडल 12’ से सवाई भट्ट के बाहर होने पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन ने नव्य नवेली नंदा भी काफी दुखी हो गई थीं। दरअसल, सवाई नव्या के पसंदीदा कंटेस्टेंट थे। नव्या नवेली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर सवाई भट्ट की तस्वीर भी साझा की थी। इस तस्वीर के साथ नव्य नवेली नंदा ने कैप्शन में लिखा, ‘गाते रहो और चमकते रहो।’