अपनी शादी दांव पर लगाकर पछताएगी सई, माफी मांगने दौड़ा आएगा विराट

HomeTelevision

अपनी शादी दांव पर लगाकर पछताएगी सई, माफी मांगने दौड़ा आएगा विराट

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की सई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सई (Ayesha Singh) विराट को इस बात क

Bhabhiji Ghar Par Hain की ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी आत्रे हुईं कोरोना संक्रमित, ख़ुद को किया आइसोलेट
सुपर डांसर 4 से बाहर शिल्पा शेट्टी? नए सेलेब्स हर हफ्ते करेंगे शो में एंट्री
Imlie: ऑनस्क्रीन सास संग वॉक पर निकली Mayuri Deshmukh, बाकी कलाकारों संग होटल में दिखी Sumbul Touqueer Khan

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की सई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सई (Ayesha Singh) विराट को इस बात का यकीन दिलाने में नाकामयाब रही है कि पुलकित एक अच्छा इंसान है। जिसके बाद सई को विराट का साथ छोड़ना पड़ गया।

सई ने विराट (Neil Bhatt) से वादा किया है कि वो अब कभी भी इस घर में वापस नहीं आएगी। सई की जुदाई ने विराट को तोड़कर रख दिया है। विराट को लग रहा है कि पाखी की तरह सई ने भी उसे धोखा दे दिया। अब विराट सच की तह तक जाने में जुट गया है। विराट ने पता लगा लिया है कि ओंकार ने पुलकित के डाक्यूमेंट्स के साथ छेड़छाड़ की है।

ये बात जानकर विराट को खून खौल जाएगा। विराट सबसे पहले ये बात परिवार के सभी लोगों को बताएगा। ओंकार की पोल खुलने की वजह से सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट सबके सामने ओंकार की बहुत फटकार लगाएगा।

सच सामने आने के बाद विराट, सई के पास जाने का फैसला कर लेगा। विराट, सई से माफी मांगने के लिए रवाना हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ सई का गांव में शानदार स्वागत होगा। घर में सई को अपने पिता की बहुत याद आएगी। रात को सोते समय सई, विराट के ख्यालों में खो जाएगी। सई को याद आएगा कि किस तरह से उसने विराट के साथ होली खेली थी।

पुराने दिन याद करके सई बेचैन हो जाएगी। इसी बीच विराट सई के पास पहुंच जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई को मनाने के लिए विराट को कितने पापड़ बेलने पड़ेंगे।