विकी कौशल और कटरीना कैफ के रिश्‍ते पर हर्षवर्धन कपूर ने लगाई मुहर, कहा- दोनों साथ हैं

HomeCinema

विकी कौशल और कटरीना कैफ के रिश्‍ते पर हर्षवर्धन कपूर ने लगाई मुहर, कहा- दोनों साथ हैं

इन दिनों कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) अपने लिंक-अप को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अकसर कहा जाता रहा है कि कटरीना और विक

बॉलीवुड की ये ग्लैमरस गर्ल एथलीट के किरदार को निभाते हुए जल्द आएंगी नज़र
जब शाहरुख को छूने के बाद फातिमा ने दिनभर नहीं धोया था हाथ, कहा- उन्हें पता ना चले वरना.
तापसी पन्नू ने कंगना रनौत को कहा- थैंक्यू, पंगा गर्ल बोलीं- ‘ये अवॉर्ड तुम ही डिजर्व करती हो’

इन दिनों कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) अपने लिंक-अप को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अकसर कहा जाता रहा है कि कटरीना और विकी (Vicky Kaushal Katrina dating) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बार उन्हें साथ में स्पॉट भी किया गया है। हालांकि अब तक न तो कटरीना और न ही विकी कौशल ने इस बारे में कुछ भी कहा है, पर गाहे-बगाहे जिस तरह दोनों साथ दिख जाते हैं, वह बहुत कुछ कहता है। और अब तो ऐक्टर हर्षवर्धन कपूर उनका रिलेशनशिप भी कन्फर्म भी कर दिया है।

अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बेटे और ऐक्टर हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan reveals Vicky Katrina are together) ने विकी और कटरीना के रिश्ते पर मुहर लगाते हुए कहा है कि दोनों साथ हैं। हर्षवर्धन से पूछा गया था कि वह इंडस्ट्री में किसके रिलेशनशिप की खबरों को सच या फिर पीआर का काम मानते हैं? इसके जवाब में हर्षवर्धन ने कहा, ‘विकी और कटरीना साथ हैं और यह सच है।’ पर तुरंत ही हर्षवर्धन कपूर ने कहा, ‘क्या यह बताकर मैं मुसीबत में पड़ने वाला हूं?’

वहीं हाल ही विकी कौशल को कटरीना कैफ के घर पर देखा गया, जिसका एक वीडियो सामने आया। जिसमें विकी कौशल सोमवार की दोपहर कटरीना कैफ के घर पहुंचे थे।

हाल ही विकी कौशल कोरोना पॉजिटिव आए थे। 5 अप्रैल को उन्होंने बताया था कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और उसके अगले ही दिन कटरीना भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। बात करें विकी कौशल और कटरीना के अफेयर की, दोनों के चर्चे 2019 में तब शुरू हुए जब उन्हें कई बॉलिवुड पार्टियों में एक-साथ देखा गया। हालांकि तब विकी और कटरीना दोनों ने ही इससे इनकार किया। वहीं विकी कौशल ने कहा था कि वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिक में बताने में सहज महसूस नहीं करते।