Indian Idol 12, Dance Deewane 3 और Indian Pro Music League के मेकर्स की मिनी लॉकडाउन से उड़ी नींद, कहा ‘2 हफ्ते की शूटिंग हो चुकी है लेकिन.

HomeTelevision

Indian Idol 12, Dance Deewane 3 और Indian Pro Music League के मेकर्स की मिनी लॉकडाउन से उड़ी नींद, कहा ‘2 हफ्ते की शूटिंग हो चुकी है लेकिन.

Indian Idol 12, Dance Deewane 2, and Indian Pro Music League producers on Mini Lockdown in Maharashtra: कोरोना वायरस का कहर पूरे भारत में बरस रहा है,

वनराज की डेथ मिस्ट्री में उलझकर रह जाएगी अनुपमा, टूटकर चकनाचूर होंगे काव्या के सपने
Super Dancer 4 Judges Salary Revealed: एक एपिसोड के लिए लाखों वसूल करती हैं Shilpa Shetty और गीता मां, हैरत में डालेगी Anurag Basu की सैलरी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में होगी Karan Kundrra की एंट्री, बढ़ेंगी सीरत और कार्तिक की दूरियां

Indian Idol 12, Dance Deewane 2, and Indian Pro Music League producers on Mini Lockdown in Maharashtra: कोरोना वायरस का कहर पूरे भारत में बरस रहा है, जिसकी वजह से राज्य सरकारें परेशान हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य में मिनी लॉकडाउन की घोषणा की है, जो 15 दिनों तक जारी रहेगा। इन दिनों में कोई भी इंसान बिना इमरजेंसी के घर से बाहर नहीं आएगा। मिनी लॉकडाउन के दौरान सरकार ने फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर भी रोक लगा दी है। ऐसे में टीवी निर्माताओं के होश उड़ गए हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो आने वाले दिनों में दर्शकों का मनोरंजन कैसे करेंगे ?

टीवी धारावाहिकों के साथ-साथ रिएलिटी शोज निर्माताओं की नींद भी उड़ी हुई है। टीवी निर्माताओं ने मीडिया बताया है कि उनके पास अगले दो हफ्तों के लिए एपिसोड्स का बैंक बना हुआ है लेकिन उसके बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए तो फिर उन्हें परेशानी हो जाएगी।

डांस दीवाने (Dance Deewane 3) की निर्माता अरविंद राव ने बताया है, ‘हमारे सामने अगले हफ्ते से बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी क्योंकि अभी तो हमारे पास कुछ एपिसोड्स शूट किए हुए रखे हैं। अगले वीकेंड के बाद हमारे पास एपिसोड का बैंक नहीं रहेगा, जिस कारण हम परेशान हैं। हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कोई रास्ता जरूर निकलेगा, तब तक शूटिंग रुकी रहेगी।

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) और इंडियन प्रो म्यूजिक लीग (Indian Pro Music League) के निर्माताओं ने भी शूटिंग रुकने को सबसे बड़ी परेशानी बताया है। निर्माता शो को किसी दूसरे शहर में शूट करने की भी सोच रहे हैं लेकिन उसकी वजह से खर्चा बहुत बढ़ जाएगा। अगर किसी रिएलिटी शो का सेट दूसरे शहर में बनाया जाता है तो मेकर्स को करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ेंगे।